एसबीआई बैंक ने ग्राहकों के लिए लागू किए नए नियम, जानना है जरुरी SBI New Rule

SBI New Rule: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों के लिए एक नया नियम जारी करने की खबर सामने आई है. अगर आपका भी अकाउंट एसबीआई में खुला हुआ है, तो इसके बारे मे सभी ग्राहकों को जानना बेहद जरूरी है. नहीं तो आपको लेनदेन की प्रक्रिया को पूरा करने में दिक्कतें आ सकती है. इसलिए आगे दी हुई पुरी जानकारी को अवश्य पढे.

एसबीआई ने ग्राहकों को लेकर बनाया नया नियम

हाल ही में एसबीआई ने अपने ग्राहकों को लेकर एक नया अपडेट जारी किया है. खबर के अनुसार एसबीआई बैंक ने बताया कि बैंक में करोड़ों ऐसे खाते है, जिनमें पिछले 2 से 3 साल से किसी तरह का भी ट्रांजैक्शन नही हूआ है. फिर चाहे वह लेनदेन UPI, ATM या बैंक से माध्यम किया गया हो. अगर आपने भी आपके खाते से दो तीन साल से लेनदेन नहीं किया है, तो आपका केवाईसी करना अत्यंत आवश्यक हो चुका है.

केवाइसी के बिना खाते पर क्या होगा असर

RBI यानी भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ऐसे खातों के लिए केवाएसी प्रक्रिया को पूरा करने हेतु 31 अगस्त की अंतिम तारिख दी है. अगर आपने इससे पूर्व केवाईसी नहीं पुरी की, तो आपका खाता बंद कर दिया जाएगा. इसके अलावा उसमें रखा पैसा आरबीआई के खाते में ट्रांसफर होगा. इसलिए समय रहते ही ग्राहकों को अपना केवाईसी करवाना उचित है.

इसके अलावा एसबीआई बैंक की तरफ से ऐसे खाताधारकों को नोटिस और मैसेज भेजा जा चुका है. जिसमें बैंक ने उन्हें केवाईसी करने का नोटिस दिया है. अगर आपका भी खाता काफी लंबे समय से इन एक्टीव है, तो तुरंत अपने नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क करे. वहाँ जाकर कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स को सबमिट कर केवा इसी प्रक्रिया को पूरा किजिए.

केवाएसी की अंतिम तारीख

अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के खाताधारक है. तो आपको बतादे की RBI यानी भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार एसबीआई बैंक ने अपने खाताधारकों को KYC कराना अनिवार्य कर दिया है. अगर आप भी बैंक के ग्राहक है और अभी तक KYC प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो इसे करवाना अत्यंत आवश्यक हो चुका है.

एसबीआई बैंक ने KYC प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 निश्चित की है. लेकिन बैंक में ऐसे भी ग्राहक है, जिन्होंने कई सालों से KYC पूरी नहीं की है. उनके लिए बैंक ने 30 अगस्त अंतिम तारीख तय की है. साथ ही जो ग्राहक समय पर KYC पूरी करेंगे, उनका खाता फिर से Active किया जाएगा.

केवाएसी कराने का फायदा

बैंक ने KYC का यह निर्णय ग्राहकों के खाते में जमा पैसों का गलत उपयोग न हो इसलिए लिया है. इसलिए सभी को अपने खाते की सुरक्षा हेतु KYC करवाना जरूरी बन चुका है. आपको बतादे की कई बार ऐसा होता है, जिन लोगों का निधन हो चुका है, उनके खातों से भी पैसे निकालने के लिए गलत तरीको का उपयोग किया जाता है. इसलिए KYC कराना आपके पैसों की सुरक्षा के लिए जरूरी और अनिवार्य हो चुका है.

Leave a Comment