कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबर, महंगाई भत्ता मिलने के साथ मिलेगा 1.5 साल का एरियर‌ Government Employees Allowance Raised

Government Employees Allowance Raised: भारत सरकारने केंद्रीय कर्मचारियों को एक बड़ी खुशखबर दी है. जिससे सभी कर्मचारियों को बडी राहत मिल चुकी है. दरासल अब महंगाई भत्ता 50% तक पहुँच गया है. इसके अलावा लोकेशन अलाउंस के साथ अन्य कुछ भत्तों में भी 25% का बढावा किया गया है.

सरकारके इस फैसले से सभी केंद्रीय कर्मचारियों को बडी राहत मिल रही है. खासकर कठिन इलाकों में रहने वाले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यह फैसला काफी फायदेमंद होगा. इसके अलावा सरकार जनवरी 2024 से बचा हुआ एरिअर भी देगी. जिससे कर्मचारियों की खुशी आसमान को छु रही है. तो चलिए आगे इसे पूरे विस्तार के साथ जानते है.

टफ लोकेशन भत्ता

टफ लोकेशन भत्ता यानी यह भत्ता ऐसे केंद्रीय कर्मचारियों को दिया जाता है, जो देश के पिछड़े और कठिन इलाकों में काम करते है. जहां पर भौगोलिक परिस्थितियां कठिन होती है. इसलिए वहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों को यह भत्ता दिया जाता है. जिससे उनका जीवन आसान बने और साथ ही उन्हें आर्थिक मदद मिल सके.

1 जनवरी 2024 से नई दरें लागू

भले ही इस बढोतरी के निर्देश अभी सामने आए है, लेकिन यह बढोतरी 1 जनवरी 2024 से लागू हुई. जिससे केंद्रीय कर्मचारियों को पिछले दीड साल का यानी 1 जनवरी 2024 से अभी तक का एरियर भी दिया जाएगा. जो सीधे कर्मचारियों के खातों में ट्रांसफर होगा. साथ ही बाकी भत्तों में अपने आप 25% की बढ़ोतरी हो जाएगी.

वित्त मंत्रालय ने 19 जुलाई 2017 को दिए आदेश के अनुसार जब भी महंगाई भत्ता 50% या उससे ज्यादा हो जाता है, तो कुछ खास भत्तों में भी बढ़ोतरी हो जाएगी. इसी नियम के अनुसार अब टफ लोकेशन अलाउंस के साथ अन्य भत्तों में भी 25% की बढ़ोतरी हो चुकी है.

क्या होगा अन्य भत्तों पर इसका असर

कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 50% की वृद्धि होने के बाद, टफ लोकेशन अलाउंस के साथ अन्य भत्तों में भी 25% की बढ़ोतरी हो चुकी है.इसमें बैड क्लाइमेट अलाउंस, ट्रैवल एरिया अलाउंस जैसे भत्तो का समावेश किया गया है. केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार यह बडा फैसला लिया गया है.

इसके लिए अलग से कोई घोषणा नहीं की जाएगी. यह बढ़ी हुई राशि सीधे कर्मचारियों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी. इस बढोतरी का फायदा उन कर्मचारियों को मिलेगा जो पहाड़ी इलाकों और आदिवासी क्षेत्रों या कठिन जगहों पर काम करते है. इस आर्थिक मदत से उन्हें बडी राहत मिलने वाली है.

Leave a Comment