छात्रों को मिलेगा ₹6.30 लाख का शिक्षा लोन, ऐसे करे आवेदन Pradhan Mantri Vidyalakshmi Yojana

Pradhan Mantri Vidyalakshmi Yojana: आज भी हमारे देश में ऐसे कई छात्र है, जो पढाई के मामलें बेहद होनहार है. लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होती है. जिसके कारण उन्हें आपनी पढाई बीच में ही रोकनी पडती है. इसलिए केंद्र सरकारने ऐसे ही होशियार और टेलेंटेड छात्रों के लिए प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना की शुरुआत की है. जिससे छात्रों को अपना सपना पूरा करने का बढिया अवसर मिलता है. तो चलिए इस योजना का लाभ कैसे प्राप्त करे, इसके बारे में विस्तार से जानते है.

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना

केंद्र सरकारने शुरू की हुई इस योजना से छात्र शिक्षा लोन प्राप्त कर सकते है. यह एक राष्ट्रीय स्तर की योजना है. इस योजना से देश के किसी भी राज्य के छात्र अपना पढाई का सपना पूरा करने हेतु शिक्षा लोन का लाभ ले सकते है. यह लोन बाकी लोन से अलग होता है, इसमें ब्याज दर कम होता है, साथ ही इसमें सरकार व्दारा सब्सिडी और आसानी से लोन का भुगतान करने की सुविधा दी गई है. इस योजना का उद्देश्य देश के सभी छात्रों को अपनी शिक्षा को पुरा करने के लिए प्रोत्साहित करना है और उन्हें आर्थिक स्थिति के कारण शिक्षा को बीच में छोडना ना पडे.

लोन राशि और ब्याज दर

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के माध्यम से सरकार छात्रों को शिक्षा पूरा करने हेतु लोन प्रदान करता है. इस योजना के अंतर्गत ₹50,000 से लेकर ₹6.30 लाख तक लोन का लाभ लेती है. यह लोन राशि छात्र की पढ़ाई की ज़रूरत अथवा कोर्स की फीस पर निर्भर होती है.

इसके अलावा यह लोन लगभग 10.5% से 12.75% ब्याज दर के साथ तय किया जाता है. यह ब्याज दर बाकी प्राइवेट बैंकों से कम होता है. जिससे छात्र आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है और अपनी पढ़ाई का सपना पूरा कर सकते है. साथ ही बाद में इसे आसान किस्तों के साथ आराम से चुका सकते है.

लोन अवधि और सुविधाएं

सरकारने प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना में लोन चुकाने की आसान सुविधा दी है. इसमें लोन की राशि के अनुसार छात्र को अधिकतम 5 साल की लोन‌ अवधी जाती है. इस योजना की पूरी प्रक्रिया डिजिटल है. इससे छात्र बिना किसी टेंशन के अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते है. जिससे उन्हें अपना आगे का करियर को मजबूत बनाने में सहायता मिलती है.

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी आवेदन प्रक्रिया

इस योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है. सबसे पहले छात्रों को इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. वहाँ जाकर खुद को रजिस्टर करना है और अपनी सभी आवश्यक जानकारी भरनी है. साथ ही सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना है. उसके बाद आवेदन पूरा होने पर आपके ईमेल पर एक अकाउंट एक्टिवेशन लिंक आता है. उसे एक्टीव करना है और उसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी होती है.

Leave a Comment