सरकार का प्राइवेट सेक्टर कर्मचारियों के लिए बडा ऐलान,₹7000 पेंशन के साथ मिलेंगे नए फायदे Private Employees Pension Hike

Private Employees Pension Hike: हाल ही में सरकारने प्राइवेट सेक्टर कर्मचारियों की पेंशन को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. जिसमें सरकारने उनकी पेंशन बढ़ाने के बारे में बताया है. जिससे अब Employees’ Pension Scheme (EPS-95) के तहत मिलने वाली जो न्यूनतम पेंशन ₹1,000 थी, उसे बढ़ाकर हर महीने ₹7,500 होने वाला है. यह नया बदलाव मई 2025 से लागू है.

इस नए बदलाव से लाखों कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है, जिन्हें रिटायरमेंट के बाद बढती महंगाई के कारण परेशानीयों का सामना करना पडता है. जिससे उन्हें वित्तीय सुरक्षा प्रदान होगी.

Private Employees Pension में वृद्धि

EPFO यानी Employees’ Pension Scheme (EPS-95) में जो प्राइवेट कर्मचारी आते है. वो सभी कर्मचारी नौकरी करते समय अपने प्रॉविडेंट फंड में अपने सैलरी का कुछ हिस्सा जमा करते है. इस योजना के अंतर्गत साल 2014 से हर महिने कर्मचारियों को न्यूनतम पेंशन ₹1,000 मिल रही थी.

लेकिन अब नए बदलाव के तहत मई 2025 से इसमें बड़ा बदलाव किया गया है. जिससे अब इसे बढ़ाकर ₹7,500 प्रति माह करने का प्रस्ताव जारी किया गया है. इसके साथ ही पेंशन में Dearness Allowance (DA) भी जोड़ा जाएगा, जिसमें महंगाई के साथ वृद्धि होगी.

पेंशन बढ़ोतरी की योजना

Employees’ Pension Scheme (EPS-95) यह योजना 1995 में शुरू की गई थी. इसमें कर्मचारी और कंपनी दोनों पैसे जमा करते है. इसमें कर्मचारी के सैलरी का 12% Provident Fund में जमा होता है, जिसमें से लगभग 8.33% हिस्सा पेंशन का होता है.

नए बदलाव से सरकार की नई योजना यह है, कि पेंशन बढ़ाने के लिए पहिले से ज्यादा बजट जमा होगा. इस निर्णय पर केंद्रीय बोर्ड से EPFO ने सहमती भी दी है.

फिलहाल पेंशन बढ़ाने का अंतिम निर्णय अभी बाकी है, लेकिन कई मंत्रालयों और ट्रस्ट की बैठकें पुरी हुई है. जिससे यह योजना जल्द ही लागू की जाएगी.

पेंशन में बढावा क्यों है जरूरी

पिछले 10 सालों में महंगाई बढती जा रही है, लेकिन पेंशन की रकम लगभग जैसे की जैसे ही रही है. इसलिए पेंशन में बढावा होना आवश्यक बन चुका है. महंगाई के चलते ₹1,000 की पेंशन से रिटायर कर्मचारी को अपना रोज़ का खर्च पूरा करने में बडी दिक्कतें आती है.

वर्तमान समय में लगभग 60 लाख से भी अधिक प्राइवेट कर्मचारी EPS-95 योजना के तहत पेंशन का लाभ ले रहे है. उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए पेंशन में यह बढ़ावा आवश्यक था. पेंशन में यह बढ़ोतरी होने से नौकरी करने वाले लोगों को भरोसा होगा की रिटायर होने के बाद भी सरकार उन्हें मदत करेगी.

पेंशनर्स को मिलने वाले नए फायदे

सरकारने प्राइवेट कर्मचारियों की पेंशन बढ़ाने के साथ ही इसमें महंगाई भत्ता भी जोड़ दिया गया है. यह भत्ता हर 6 महीने में महंगाई के अनुसार समय के साथ बढ़ेगा. जिससे पेंशनर को इसका फायदा मिल सके और उन्हें महंगाई के कारण अपना जीवन व्यापन करने में कठिनाइयाँ ना आए.

इसके अलावा कई पेंशनर का प्रस्ताव है कि उन्हें स्वास्थ्य बीमा या फिर फ्री इलाज की सुविधा भी मिल सके. तो सरकार इस प्रस्ताव पर भविष्य में विचार करेगी.

Leave a Comment