CIBIL Score Rule: आजकल पर्सनल लोन लेना एक जरूरत बन चुकी है. अगर आपको भी पर्सनल लोन की आवश्यकता है, तो आपको बतादे आरबीआई ने सिबिल स्कोर को लेकर नए नियम बनाए है, उसे जानना बहुत ही आवश्यक है. जिसमें सिबिल स्कोर से जुड़े 5 नए नियमों का समावेश किया गया है. अगर आप भी पर्सनल लोन, होम लोन या कोई और लोन लेना चाहते हैं, तो यह आपके लिए जानना जरूरी है.
क्या है RBI का नया अपडेट
हाल ही में आरबीआई ने सिबिल स्कोर को लेकर कुछ नए नियम लागू किए है. इन नए नियमों के लागू होने से लोन लेने वालों को बड़ी खुशखबरी होगी. नए बदलाव से अभी पर्सनल लोन के साथ कई तरह के लोन लेना आसान हो गया है. लेकिन इसके लिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना आवश्यक है. सिबिल स्कोर अच्छा होने से बैंक आपको आसानी से लोन देता है. तो आइए जानते है सिबिल स्कोर से के इन नियमों के बारे मे.
सिबिल स्कोर होगा इतने दिनों में अपडेट
नया नियम लागू होने से पहले सिबिल स्कोर महीने में सिर्फ एक बार अपडेट होता था. लेकिन अब नए नियम के अनुसार बैंक और वित्तीय संस्थान महीने में दो बार, यानी हर 15 दिन में सिबिल स्कोर अपडेट करेंगे. इससे आपका स्कोर जल्दी अपडेट हो जाएगा. जिससे आपको आसानी से लोन मिलने में सहायता मिलेगी.
लोन रिजेक्शन को लेकर क्या है नियम
लोन रिजेक्शन के नए नियम के बारे में बात करे तो इससे पहले अगर किसी कारण से आपका लोन रिजेक्ट हो जाता था, तो बैंक उसका कारण नहीं बताती थी. लेकिन इस बदलाव के अनुसार बैंक को यह बताना अनिवार्य होगा कि आपका लोन किस कारण से रिजेक्ट हुआ है. साथ ही बैंक को आपकी क्रेडिट प्रोफाइल की कमियों और रिजेक्शन का कारण रिपोर्ट के जरिए बताना होगा.