Hdfc bank minimum average balance: आईसीआईसीआई बैंक के बाद अब एचडीएफसी बैंक ने भी सेविंग अकाउंट को लेकर एक बडी घोषणा की है. बैंक के इस घोषणा के बाद अब एचडीएफसी के सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की लिमिट को बढ़ा दीया गया है. एचडीएफसी बैंक ने यह बदलाव बाकी प्राइवेट बैंकों की नई नीतियों के अनुसार किया है. बैंक ने यह नियम 1 अगस्त 2025 से लागू करने का फैसला किया है.
इस बदलाव से अब मेट्रो और शहर की शाखाओं में नया खाता खोलने वालों को हर महीने कम से कम ₹25,000 का मिनिमम बैलेंस रखना आवश्यक है. इससे पहले यह लिमिट ₹10,000 थी, इससे पता चलता है की बैंक ने अब यह लिमिट ढाई गुना बढ़ा दी गई है. तो चलिए इसके बारे मे सविस्तर जानते है.
किन ग्राहकों पर नए नियम लागू नहीं होंगे
कुछ रिपोर्ट के अनुसार, एचडीएफसी बैंक का यह नया नियम सिर्फ उन ग्राहकों पर लागू होगा, जिन्होंने 1 अगस्त 2025 या उसके बाद अपना नया सेविंग अकाउंट ओपन किया है. लेकिन जिनके पास पहले से एचडीएफसी बैंक का सेविंग अकाउंट है, उन पर यह नियम अभी लागू नहीं किया जाएगा.
अगर एचडीएफसी का नया सेविंग अकाउंट खोलने वाला ग्राहक हर महीने ₹25,000 का मिनिमम बैंलेस नहीं रख पाता है. तो बैंक उसपर पेनल्टी चार्ज लगाएगी. यह पेनल्टी मेट्रो और शहर की शाखाओं में आपकी तय लिमिट पूरा करने के लिए जितनी राशी कम है, उसका 6% या ₹600 लगती है.
ICICI बैंक ने सेविंग अकाउंट की लिमिट बढा दी
हाल ही में ICICI बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट के नियमों में बदलाव किया है. साथ ही इसके कुछ सर्विस चार्ज भी बदल दिए है. अब अगर आप नया सेविंग अकाउंट खोलते है. तो आपको पहले की तरह ₹10,000 नहीं, बल्कि कम से कम ₹50,000 बैलेंस रखना आवश्यक होगा.
यह नया नियम 1 अगस्त 2025 से लागू है और सिर्फ नए सेविंग अकाउंट पर ही लागू होने वाला है. पहले इसकी मिनिमम बैलेंस की लिमिट ₹10,000 थी, लेकिन अब यह 5 गुना बढ़ाकर ₹50,000 कर दी गई है.