PNB Personal Loan: आजकल के बढती महंगाई के चलते, मिडीया क्लास फैमिली को कुछ आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन की सहायता लेनी पडती है. अगर आप भी घर खरीदना, शादी या फिर बिजनेस एक्सपांड जैसे जरूरतों को पूरा करने के लिए एक बडी रकम पाना चाहते है. तो आपके लिए Punjab National Bank (PNB) Personal Loan एक बेहतरीन विकल्प है.
इसमें आपको बिना किसी ग्यारंटी के एक निश्चित कीए हुए समय तक एक फंड दिया जाता है. जिसे आपको मंथली EMI बेसिस पर चुकाना होता है. तो चलिए लोन लेने से पहले यह जानते है कि, ₹12 लाख का लोन लेने के लिए कितनी सैलरी चाहिए. साथ ही इसका हर महिने मंथली इएमआय कितना होगा और इसकी पूरी जानकारी जानते है.
कितनी सैलरी होने पर मिलेगा लोन
पंजाब नैशनल बैंक से लोन ₹12 लाख का लोन प्राप्त करने के लिए आपका मंथली इनकम ₹30000 से ₹35000 होना आवश्यक है. बैंक यह निश्चित करता है कि आपकी EMI की किस्त मासिक इनकम के 40% से 50% से ज्यादा न हो. इसके अलावा आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए. जिससे आपको कम ब्याज दर पर लोन मिलता है.
ब्याज दर और लोन अवधी
PNB पर्सनल लोन के ब्याज दर की बात करे तो पंजाब नैशनल बैंक सालाना लगभग 10% से 14% ब्याज दर के साथ लोन प्रदान करती है. यह ब्याज दर आपकी प्रोफाइल और बैंक के नियमों के अनुसार तय किया जाता है. इसके अलावा यह लोन आपको 1 साल से 5 साल की अवधी तक दिया जाता है. इस ब्याज दर और लोन की अवधि के अनुसार आपके EMI की रकम तय की जाती है.
₹12 लाख पर्सनल लोन पर EMI कैलक्यूलेशन
अगर आप पंजाब नैशनल बैंक से ₹12 लाख का पर्सनल लोन 5 साल की लोन अवधी के साथ लेते है, तो ब्याज दर के अनुसार आपके EMI की किस्त उतार चढ़ाव देखने को मिलता है.
इसे उदाहरण के साथ समझ़ाया जाए तो, अगर 10% ब्याज पर लोन मिलता है, तो EMI की किस्त ₹25,495 होगी. साथ ही आपको इसपर कुल ₹3,29,700 ब्याज देना पड़ेगा. इसके अलावा अगर 14% ब्याज पर लोन मिलने पर EMI ₹27,951 भरना होगा और कुल ब्याज ₹4,77,060 देना पड़ेगा.
इससे यह साबित होता है, कि ब्याज दर से EMI और कुल ब्याज पर बड़ा प्रभाव देखने को मिलता है. इसलिए लोन लेने से पहले इस बात का ध्यान रखे की, कम ब्याज दर वाले ऑफर को ही चुना जाए. जो आपके लिए बेहतर ओर फायदेमंद साबित होगा.
ऐसे करे लोन चुकाने की प्लानिंग
लोन चुकाने के लिए आपको लोन लेने से पहले उसकी प्लानिंग करना बेहद आवश्यक है. इसलिए आपको लोन लेने से पहले अपनी आय और खर्च दोनों का सही संतुलन बनाना होगा. फिर आपकी EMI की किस्त ऐसी रखें कि उसका आपके रोजाना के खर्च पर कोई भी असर न पड सके.
लोन लेने के बाद आपको समय पर EMI किस्त भरना आवश्यक होता है, क्योंकि इसमें देरी होने पर आपको इसपर पेनल्टी चार्ज लगाया जा सकता है. साथ ही इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब हो सकता है. इसके अलावा अगर आपके पास अतिरिक्त पैसे जमा हों, तो बीच-बीच में प्रीपेमेंट करके लोन जल्दी चुका सकते है. जिससे आपके ब्याज का बोझ कम हो जाएगा.