पोस्ट ऑफिस के इस न्यू स्कीम से पती पत्नी को हर 3 महिने में मिलेंगे ₹50 हजार से ज्यादा, जानिए पुरी डिटेल्स Post Office SCS Scheme

Post Office SCS Scheme: आजकल सभी लोग अपने भविष्य हेतु निवेश करने के लिए एक सुरक्षित स्कीम की तलाश में है. तो आपको बतादे की पोस्ट ऑफिस कई अलग अलग योजनाए बनाता है. जो पूरी तरह से सुरक्षित होती है. उनमें से एक SCS Scheme (सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम) खासकर बुजुर्गों के लिए बनाई गई है. अगर आप भी अपनी बचत को सुरक्षित निवेश करने के साथ एक नियमित आय पाना चाहते है. तो इस आर्टिकल को जरूर पढिए. इस स्कीम में पति-पत्नी दोनों मिलकर निवेश कर सकते है और हर तीन महीने में एक निश्चित आय कमा सकते है.

अगर अभी पती पत्नी दोनों मिलकर एससीएस स्कीम में अधिकतम निवेश करते है, तो अभी के ब्याज दर के अनुसार उन्हें हर तीन महिने में ₹51,250 तक मिल सकते है. पोस्ट ऑफिस की इस योजना को भारत सरकार का पूरा समर्थन है. इसलिए निवेश की रकम का पूरा भरोसा रहता है. इस योजना से आपको रिटायरमेंट के बाद एक नियमित आय मिलती है. इसके अलावा इस योजना का ब्याज सीधे आपके बैंक खाते में आता है. तो चलिए आगे इस योजना की पूरी जानकारी जानते है.

Post Office SCS Scheme की पात्रता

पोस्ट ऑफिस के इस एससीएस योजना केवल बुजुर्गों के लिए है. इसलिए इस योजना में सिर्फ 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोग ही निवेश कर सकते है. साथ ही इस योजना में पति-पत्नी मिलकर एक खाता खोल सकते है. इसमें आप कम से कम ₹1,000 से निवेश कर सकते है और अधिकतम ₹30 लाख तक निवेश कर सकते है. इस योजना की अवधि 5 साल है, जिसे 3 साल और बढ़ाने की भी सुविधा दी गई है. इसके अलावा आप अपने जरूरत के अनुसार सिंगल खाते को जॉइंट में या जॉइंट खाते को सिंगल में बदल सकते है. सरकार समय के साथ ब्याज दर बदल सकती है, जिससे आपकी नियमित कमाई की रकम में बदलाव हो सकता है.

निवेश के लाभ

पोस्ट ऑफिस के इस एससीएस योजना में अभी सालाना 8.2% ब्याज मिलता है, जो हर तीन महीने में निवेशक के खाते में आता है. अगर पति-पत्नी मिलकर ₹30 लाख का निवेश करते हैं, तो हर तीन महिने में लगभग ₹61,500 ब्याज होता है. लेकिन टैक्स कटने पर ₹51,250 सीधे खाते में आ जाते है. जिससे निवेशक घर का खर्च, इलाज और दूसरी आर्थिक जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते है. इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है, की इसमें आपको समय पर ब्याज मिलता है. जिससे रिटायर और बुजुर्ग लोग नियमीत आय पाकर सुरक्षित भविष्य बना पाते है.

खाता कैसे खोले

पोस्ट ऑफिस के इस योजना में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नज़दीकी पोस्ट ऑफिस या किसी अधिकृत बैंक शाखा में जाना होगा. वहाँ जाकर आपको इस योजना का फार्म प्राप्त करना है. उसके बाद फाॅर्म को सही तरीके से भरना है. फिर आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है. खाता ओपन होते ही तय तारीख से ब्याज गिनना शुरू हो जाता है. अगर पति-पत्नी मिलकर खाता खोलते हैं, तो दोनों के उम्र और पहचान के कागज़ जमा करना आवश्यक है. यह पूरी प्रक्रिया आसान है, जिसे कोई भी आसानी से पूरा कर सकता है.

टैक्स के फायदे

पोस्ट ऑफिस के इस SCS Scheme में निवेश करने पर अधिनियम धारा 80C के तहत टैक्स में छूट मिलती है. लेकिन अगर निवेशक का सालाना ब्याज ₹50,000 से ऊपर जाता है. तो उनपर टीडीएस कट सकता है. इससे बचने के लिए आपको फॉर्म 15H या 15G भरकर जमा करने की सुविधा दी गई है.

इसके अलावा समय समय पर KYC अपडेट करना और ब्याज का पैसा निकालते रहना बेहद आवश्यक है. ताकि आपका ब्याज नियमित रूप से आपके बचत खाते में आ सके. अगर आपको पैसे समय से पहले निकालने हों, तो 1 साल बाद कुछ हिस्सा निकाला जा सकता है, लेकिन उस पर पेनल्टी लग सकती है. इसके अलावा यह योजना सिर्फ बुजुर्गों के लिए बनाइ गई है. इसलिए इसमें बुजुर्गों के अलावा कोई ओर निवेश नहीं कर सकता है.

Leave a Comment